भारतीय वन सेवा के लिए 147 उम्मीदवारों का हुआ चयन: यूपीएससी

भारतीय वन सेवा के लिए 147 उम्मीदवारों का हुआ चयन: यूपीएससी

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा बुधवार को घोषित नतीजों के मुताबिक भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के लिए 147 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

यूपीएससी द्वारा जारी बयान के मुताबिक चयनित अभ्यार्थियों में सामान्य श्रेणी के 43, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)के 20, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 51, अनुसूचित जाति (एससी) के 22 और अनुसूचित जनजाति के 11 उम्मीदवार शामिल हैं।

केंद्र ने बताया था कि परीक्षा के जरिये 150 रिक्तियों को भरा जाएगा।

बयान में कहा गया कि भारतीय वन सेवा में चयन के लिए यूपीएससी ने 26 नवंबर से तीन दिसंबर 2023 के बीच लिखित परीक्षा कराई और 22 अप्रैल से एक मई 2024 के बीच साक्षात्कार लिया जिसके आधार पर 147 उम्मीदवारों को आईएफएस में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।

यूपीएससी के मुताबिक ऋत्विका पांडे ने परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार काले प्रतीक्षा नानासाहेब और स्वास्तिक यदुवंशी ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

भाषा धीरज माधव

माधव