कठुआ में तस्कर के पास से 15 किलोग्राम चरस बरामद

कठुआ में तस्कर के पास से 15 किलोग्राम चरस बरामद

कठुआ में तस्कर के पास से 15 किलोग्राम चरस बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: March 20, 2022 11:35 am IST

जम्मू, 20 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक मादक पदार्थ तस्कर के पास से 15 किलोग्राम चरस बरामद की गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां जिले के पिंजूरा गांव निवासी मंजूर अहमद दार्जी कार से कहीं जा रहा था। उसकी कार को लखनपुर में जांच के लिए रुकवाया गया और उसी दौरान दार्जी के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद किया गया।

 ⁠

आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में