तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 06:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

हैदराबाद, 20 फरवरी (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 97 हजार से अधिक हो गयी है । इस महामारी के कारण किसी की मौत नहीं हुयी है और प्रदेश में मरने वालों की संख्या 1,623 पर बनी हुयी है । सरकार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

राज्य सरकार के बुलेटिन में कहा गया है कि 19 फरवरी को रात आठ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 27 मामले सामने आए वहीं मेडचल मलकाजगिरी में 15 और रंगारेड्डी जिले में 12 मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 157 लोग इस बीमारी से ठीक हुये हैं । इसके अनुसार प्रदेश में अब तक 2,94,097 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 2,97,435 हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1,715 लोग उपचाराधीन हैं ।

सरकारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मृत्यु दर 0.54 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 फीसदी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने की दर 98.87 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 97.3 फीसद है ।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा