इस स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 16 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

16 children found infected in Navi Mumbai, there was a stir

इस स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 16 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 19, 2021 3:36 pm IST

मुंबईः 16 children found corona infected कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट खतरों के बीच स्कूलों में संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अलग-अलग राज्यों के स्कूलों से बच्चों में संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी बीच नवी मुंबई के स्‍कूल में मास टेस्टिंग के दौरान 16 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इतनी तदाद में बच्चों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया।

Read more : सेनेटरी पैड में छिपाकर पूर्व एयरहोस्टेज ला रही थी 10 लाख रुपए का ड्रग्स, न्यू ईयर पार्टी में होनी थी सप्लाई

16 children found corona infected मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्र कक्षा 8वीं से 11वीं तक में पढ़ते हैं. 18 दिसंबर को स्‍कूलों में हुई मास टेस्टिंग के दौरान 600 स्‍टूडेंट्स का परीक्षण किया गया था। जिसमें से 16 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे। एहतियात के तौर पर विदेश से लौटे इस शख्स समेत उनके पूरे परिवार का कोविड टेस्ट किया गया।

 ⁠

Read more : आयकर विभाग में कई पदों पर बंपर भर्ती..बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 10वीं, ग्रेजुएट पास के लिए गोल्डन चांस 

बता दें कि महाराष्‍ट्र के ठाणे और नवी मुंबई में 15 दिसंबर से स्‍कूल दोबारा खोले गए थे। स्‍कूल खुलते ही बच्‍चे संक्रमण की चपेट में आ गए जिससे प्रशासन चिंतित है। स्‍कूल खुलने से पहले क्‍लासरूम के सैनिटाइजेशन समेत सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। प्रशासन अब स्कूल में सामूहिक कोरोना टेस्टिंग कैंप आयोजित करेगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।