सेनेटरी पैड में छिपाकर पूर्व एयरहोस्टेज ला रही थी 10 लाख रुपए का ड्रग्स, न्यू ईयर पार्टी में होनी थी सप्लाई
सेनेटरी पैड में छिपाकर पूर्व एयरहोस्टेज ला रही थी 10 लाख का ड्रग्स!Former air hostess Hide 10 Lakh Drugs in sanitary pads
इंदौर: Hide 10 Lakh Drugs in sanitary pads अब से महज 11 दिन बाद हम साल 2022 में प्रवेश कर लेंगे। नए साल के आगमन की खुशी में देश और दुनियाभर में जश्न मनाया जाता है। वहीं दूसरी ओर नए साल के जश्न को लेकर नशे का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच इंदौर से एक महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है।
Hide 10 Lakh Drugs in sanitary pads मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने एक महिला को 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला सेनेटरी पैड्स छिपाकर ड्रग्स ला रही थी। महिला न्यू ईयर पार्टी में सप्लाई करने के लिए मुंबई से ड्रग्स इंदौर ला रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि महिला पहले अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में एयरहोस्टेज के तौर पर काम कर चुकी है।

Facebook



