ओडिशा में 165, राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, देश में 4 लाख के करीब पहुंच रही संक्रमितों की संख्या

ओडिशा में 165, राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, देश में 4 लाख के करीब पहुंच रही संक्रमितों की संख्या

  •  
  • Publish Date - June 19, 2020 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली। देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना ने अपना पैर पसार चुका है। देशभर में एक दिन में हजारों नए पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। ओडिशा में बीत 24 घंटे में 165 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 4677 पहुंच गई है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 8 आतंकियों को सेना के जवानों ने पहुंचाया जहन्नुम, …

वहीं राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,909 हो गई है, जिसमें 331 मौतें, 10,801 ठीक हो चुके मामले और 10,538 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।

गौरतलब है बीते 24 घंटे में भारत में 13,586 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 336 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 3,80,532 पहुंच गई है।