ओडिशा में चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 17 करोड़पति उम्मीदवार

ओडिशा में चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 17 करोड़पति उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:41 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 08:41 PM IST

भुवनेश्वर, चार मई (भाषा) ओडिशा की चार लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में मौजूद 37 उम्मीदवारों में से 17 करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

एडीआर ने रिपोर्ट में कहा कि नबरंगपुर, बरहमपुर, कोरापुट और कालाहांडी लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 17 (46 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक चारों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के तीन उम्मीदवार, चार निर्दलीय उम्मीदवार, भारतीय विकास परिषद के एक और नव भारत निर्माण सेवा पार्टी के एक अन्य उम्मीदवार ने भी चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बताई है।

कालाहांडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मालविका देवी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपति 41.89 करोड़ रुपये है।

उनके बाद बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार वी चंद्र शेखर (28.70 करोड़ रुपये) और भारतीय विकास परिषद के उम्मीदवार राजेंद्र डालाबेहरा की संपत्ति 10.30 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरापुट सीट से एसयूसीआई (सी) की उम्मीदवार प्रमिला पुजारी सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। पुजारी ने केवल 20,625 रुपये की संपत्ति की घोषणा की है।

ब्रह्मपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार पाणिग्रही पर सबसे अधिक 3.82 करोड़ रुपये की देनदारी है।

इसी प्रकार, 14 (38 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं उत्तीर्ण घोषित की है। जबकि 22 (59 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि वे स्नातक हैं। एक प्रत्याशी ने खुद को केवल साक्षर बताया है।

कुल 37 उम्मीदवारों में से केवल सात महिलाएं हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम सात (19 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश