दिल्ली के बवाना स्थित पटाखा गोदाम में आग लगने से 17 की मौत
दिल्ली के बवाना स्थित पटाखा गोदाम में आग लगने से 17 की मौत
दिल्ली के बवाना स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है फैक्ट्री लापरवाही और नियमों की अनदेखी के चलते ये हादसा हुआ है. जांच में पता चला है फैक्ट्री को गुलाल बनाने का लाइसेंस मिला था लेकिन यहां पटाखों के पैकिंग हो रही थी.
ये भी पढ़ें- मिट्टी से झलक रहा था नवजात का हाथ, मिट्टी हटाई तो थम गई सबकी सांसे
Early morning #SpotVisuals from Bawana, where fire at a plastic factory claimed 17 lives, last night. #Delhi pic.twitter.com/LQikY5UZZC
— ANI (@ANI) January 21, 2018
#WATCH: In the aftermath of Bawana factory fire, BJP leader & North Delhi Municipal Corporation Mayor Preeti Aggarwal caught on cam telling her aide, ‘iss factory ki licensing hamare paas hai isliye hum kuch nahi bol sakte.’ The incident has claimed 17 lives. #Delhi pic.twitter.com/zXfVjNADl2
— ANI (@ANI) January 21, 2018
ये भी पढ़ें- मप्र निकाय चुनाव: 13 नगर पंचायत में 7 में खिला कमल, कांग्रेस-5, अन्य- 1 सीट
दमकल कर्मियों के मुताबिक आग शनिवार शाम करीब 6.20 लगी थी, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहुत तेजी से फैली आग ने देखते ही देखते फैक्ट्री के बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय बड़ी संख्या में लोग वहां काम कर रहे थे। कुछ ने तो भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन कई लोग अंदर ही फंसे रह गए। कड़ी मशक्कत के बाद 30 दमकलों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



