Manish Sisodiya: बीमार पत्नी से मिलकर भावुक हुए सिसोदिया, सीएम केजरीवाल ने तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
Manish Sisodiya: बीमार पत्नी से मिलकर भावुक हुए सिसोदिया, सीएम केजरीवाल ने तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
Manish Sisodia
Manish Sisodia: दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं बीते दिन शनिवार को मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी सीमा से मिलने अपने घर पहुंचे थे। दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को उन्हें सुरक्षा की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। पुलिसकर्मियों के साथ सिसोदिया सुबह करीब 10 बजे जेल वैन में मथुरा रोड स्थित अपने घर पहुंचे और मुलाकात का समय पूरा होने के बाद जेल लौट आए। वहीं वापस लौटते समय सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलकर भावुक नजर आए। इसकी फोटो अब केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
अपनी पत्नी के साथ बिताए संक्षिप्त समय के दौरान आप नेता ने ‘छोटी दिवाली’ पर अपने घर में दीये जलाए. कोर्ट के निर्देशानुसार उन्होंने अपने आवास के बाहर एकत्र मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेल लौटने के लिए घर से निकलते समय पत्नी को गले लगाते हुए सिसोदिया की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह तस्वीर बहुत पीड़ादायी है। “
केजरीवाल ने आगे लिखा, “क्या उस व्यक्ति के साथ ऐसा अन्याय करना सही है जिसने देश के गरीब बच्चों को आशा दी?”
Manish Sisodia: बता दें कि जून में भी सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने पत्नी सीमा से मिलने की अनुमति दी थी। वह मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं। हालांकि, वह उनसे नहीं मिल सके क्योंकि उनकी हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Facebook



