अरुणाचल के अंजॉ में ट्रक दुर्घटना के बाद तलाश अभियान पूरा, 20 शव बरामद
अरुणाचल के अंजॉ में ट्रक दुर्घटना के बाद तलाश अभियान पूरा, 20 शव बरामद
ईटानगर, 15 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में 21 लोगों को लेकर जा रहे मिनी-ट्रक के गहरी खाई में गिरने के बाद हादसे के शिकार लोगों के लिए शुरू किया गया तलाश और बचाव अभियान सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया है।
ट्रक सवार सभी लोग असम के थे।
अंजॉ के उपायुक्त (डीसी) मिलो कोजिन ने बताया कि आपदा राहत दलों द्वारा चार दिनों के गहन प्रयासों के बाद रविवार तक 20 शव बरामद किए गए और एक जीवित व्यक्ति को बचाया गया।
डीसी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि 11 दिसंबर को तलाश अभियान शुरू हुआ था जो हयूलियांग उपमंडल से लगभग 40 किलोमीटर दूर लाइलियांग के पास दुर्घटना स्थल की गहन तलाशी के बाद सोमवार को सुबह 10 बजे औपचारिक रूप से पूरा हो गया।
डीसी ने बताया कि पहले यह अनुमान लगाया गया था कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 22 मजदूर सवार थे, लेकिन असम के तिनसुकिया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएस़पी) से रविवार को मिली सूचना से पुष्टि हुई कि मिनी ट्रक में चालक सहित केवल 21 लोग ही सवार थे।
यह दुर्घटना आठ दिसंबर की रात हयूलियांग-चागलागम सड़क पर हुयी जब असम के तिनसुकिया जिले से 21 मजदूरों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक गहरी खाई में गिर गया था।
घटना का पता 10 दिसंबर की शाम को तब चला जब एक घायल व्यक्ति ने पास में स्थित सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के शिविर तक पहुंचकर अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, बीआरटीएफ, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया।
चुनौतीपूर्ण भूभाग और खराब मौसम के बावजूद, बचाव दल ने खाई से 20 शव बरामद किए जबकि एक मजदूर इस दुर्घटना में पहले ही जीवित बच गया था।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



