एनडीए के 146वें दीक्षांत समारोह में 205 कैडेटों को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई

एनडीए के 146वें दीक्षांत समारोह में 205 कैडेटों को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 10:25 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 146वें पाठ्यक्रम के दीक्षांत समारोह के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से कुल 205 कैडेटों को स्नातक की डिग्री प्रदान की गई।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा मित्र देशों के 17 कैडेटों को भी डिग्री प्रदान की गई।

दीक्षांत समारोह एनडीए, खडकवासला, पुणे के हबीबुल्लाह हॉल में आयोजित किया गया।

इस दीक्षांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार) प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल थे।

बयान के अनुसार, इस दौरान 82 कैडेटों को विज्ञान संकाय में, 84 कैडेटों को कंप्यूटर विज्ञान संकाय में और 39 कैडेटों को कला संकाय में डिग्री प्रदान की गई।

इसके अलावा नौसेना और वायुसेना के 132 कैडेटों ने बीटेक विषय में भी ‘तीन साल के पाठ्यक्रम’ का प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इन कैडेटों को उनके संबंधित प्रशिक्षण अकादमिक संस्थानों- एझिमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी और हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में एक साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद डिग्री प्रदान की जाएगी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव