Corana Case: कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में मिले 100 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Corana Case in Gujarat: कोरोना ने फिर मचाया तांडव, एक ही दिन में मिले 100 से ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Corana Case in Gujarat | Photo Credit: IBC24
- गुजरात में पिछले 24 घंटों में 108 नए कोविड केस, 1 मौत
- कुल 461 एक्टिव केस, जिनमें से 441 घर पर और 20 अस्पताल में
- संक्रमण के सभी मामले ओमिक्रॉन उप-स्वरूप LF.7.9 और XFG रिकॉम्बिनेंट से जुड़े
अहमदाबाद: Corana Case in Gujarat गुजरात में कोरोना वायरस के 108 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि ये मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए, जिससे उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 461 हो गई। इसमें कहा गया कि इस नयी लहर में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई।
Corana Case in Gujarat कुल 461 उपचाराधीन मामलों में से 20 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 441 अन्य का घर पर ही इलाज चल रहा है। इसके अलावा 43 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात में सामने आ रहे सभी मामले ओमिक्रॉन एलएफ.7.9 और एक्सएफजी रिकॉम्बिनेंट उप-स्वरूप के हैं। इसमें हल्का बुखार और खांसी होती है।
इसमें कहा गया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कोविड-19 के मामलों में आमतौर पर हर 6 या 8 महीने में ‘बढ़ोतरी’ देखी जाती है। इस नई लहर में संक्रमण के कारण मरने वाले मरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

Facebook



