राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 217 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

राहुल से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 217 कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

  •  
  • Publish Date - June 15, 2022 / 12:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के 217 कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया, जिनमें पांच सांसद भी शामिल थे। हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।

‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राहुल गांधी से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय व मध्य दिल्ली के आसपास के इलाके से हिरासत में लिया गया।

ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ‘‘हमने नयी दिल्ली जिले से कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित 217 लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें विभिन्न पुलिस थानों में भेजा गया। हालांकि, अब इन लोगों को रिहा कर दिया गया है।’’

भाषा शफीक पारुल

पारुल