प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो किसने वायरल किया? हो गया खुलासा, पूर्व ड्राइवर और BJP नेता में ठनी

Karnataka Sex Scandal Row: जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित सेक्स स्कैंडल में संलिप्तता के लिए प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 09:16 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 09:17 PM IST

Prajwal Revanna Sex Scandal Case

Karnataka Sex Scandal Row: कर्नाटक की हासन सीट से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में उनके पूर्व ड्राइवर और बीजेपी नेता जी. देवराजे गौड़ा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। वहीं जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्रीय दल को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित सेक्स स्कैंडल में संलिप्तता के लिए प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल की ओर से कई महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीके सिंह के नेतृत्व में तीन मेंबर वाली एसआईटी का गठन किया है। प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी चले गए हैं। पुलिस ने हाल में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया था। यह मामला उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

ड्राइवर कार्तिक का वीडियो संदेश

Karnataka Sex Scandal Row एक वीडियो संदेश में पूर्व ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से प्रज्वल रेवन्ना के साथ काम कर रहे थे। लेकिन करीब एक साल से उन्होंने काम छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रज्वल से दूरी बनाने का कारण यह था कि मेरी जमीन छीन ली गई और मेरी पत्नी को पीटा गया। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जमीन वापस लेने की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने नौकरी छोड़ी।

आगे कहा कि उन्होंने न्याय के लिए जी देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था।क्योंकि वे देवेगौड़ा परिवार के खिलाफ लड़ रहे थे। देवराजे गौड़ा ने 2023 का विधानसभा चुनाव होलेनारासिपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर लड़ा था और रेवन्ना से हार गए थे। कार्तिक ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना मेरे द्वारा कोई भी अश्लील तस्वीरें या वीडियो जारी करने से रोकने के लिए (अदालत से) स्थगन आदेश लेकर आए थे।

उन्होंने कहा कि देवराजे गौड़ा ने मुझसे तस्वीरें और वीडियो सौंपने के लिए कहा, जिसे उन्होंने न्यायाधीश के सामने पेश करने का वादा किया था ताकि रोक हटवाने में मदद मिल सके। देवराजे पर भरोसा करते हुए, मैंने उन्हें (वीडियो क्लिप की) एक प्रति दी, जिसका उन्होंने उपयोग किया। प्रज्वल के पूर्व चालक ने आरोप लगाया कि देवराजे गौड़ा के अलावा मैंने यह वीडियो कांग्रेस नेताओं या किसी और को नहीं दिया। मैंने कांग्रेस नेताओं को वीडियो और तस्वीरें नहीं दीं क्योंकि वे प्रज्वल के काफी करीबी थे इसलिए मैंने देवराजे गौड़ा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी मुझे धोखा दिया।

कार्तिक ने आगे कहा कि चूंकि बीजेपी और जद (एस) ने गठबंधन किया है। इसलिए देवराजे गौड़ा ने अपनी पार्टी के आलाकमान को प्रज्वल के आचरण की ओर इशारा करते हुए उन्हें टिकट नहीं देने के लिए लिखा था।

देवराजे गौड़ा ने खारिज किया आरोप

वहीं आरोपों को खारिज करते हुए देवराजे गौड़ा ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि कार्तिक हासन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्रेयस पटेल के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि न तो जद (एस) और न ही बीजेपी वीडियो जारी करेगी क्योंकि यह राजग गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ जाएगा।

देवराजे गौड़ा ने कहा कि अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था तो वह कांग्रेस थी। केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस उम्मीदवार (श्रेयस पटेल) ने वीडियो में दिखाई दे रही महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि वह एसआईटी द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं, जहां वह महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी करेंगे।

read more: एक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये पर

read more: पवार ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया