कर्नाटक के हासन जिले में आया 2.3 तीव्रता का भूकंप

कर्नाटक के हासन जिले में आया 2.3 तीव्रता का भूकंप

  •  
  • Publish Date - September 17, 2021 / 10:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बेंगलुरु, 17 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के हासन जिले में 2.3 तीव्रता का भूकंप आया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूकंप शाम के पांच बजकर 32 मिनट 25 सेकंड पर हासन तालुक में सालागामे होबली के रायपुरा के 1.5 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में आया।

अधिकारी ने बकहा, ‘भूकंप के केंद्र से भूकंपीय तीव्रता का पता लगाया गया, जिसमें तीव्रता बहुत कम पाई गई है।’’

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं होता है, हालांकि स्थानीय स्तर पर मामूली झटके आ सकते हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीव्रता कम है और विनाशकारी नहीं है।

भाषा कृष्ण पवनेश

पवनेश