Ch Fawad on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दिया राम मंदिर और PM मोदी पर भाषण तो खुश हुआ ये पाकिस्तानी नेता.. लिखा ‘राहुल ऑन फायर’..

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 12:46 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 12:47 PM IST

नई दिल्ली: देश में इस वक़्त लोकसभा चुनाव का दौरा जारी हैं। दो चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं तो तीसरे फेज की तैयारी की जा रही हैं। सियासी दलों के छोटे बड़े नेता भी लगातार अपने दलों के प्रचार में जुटे हुए हैं। (Pakistani leader Fawad Chaudhary praised Rahul Gandhi) वे लोगों तक पहुँच रहे हैं और विपक्षी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। बात करे राहुल गांधी की तो उनके निशाने पर सीधे तौर पर हैं प्रधानमंत्री मोदी। राहुल गाँधी पीएम पर देश के संविधान को बदलने, आरक्षण को ख़त्म करने और लोकतंत्र की जगह देशभर में तानाशाही को बढ़ावा देने जैसा गंभीर आरोप लगा रहे है।

Dr Mohan Yadav News: क्षिप्रा नदी में नहाकर CM मोहन यादव ने दिया विपक्ष को जवाब.. कहा, दुःख होता हैं, लोग सवाल उठाते हैं.. देखें Video

पिछले दिनों राहुल गांधी ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भाषण दिया था और प्रधानमंत्री पर सिर्फ वीवीआईपी लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण देने जैसा गंभीर आरोप लगाया था। अपने भाषण में उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया था कि पीएम मोदी लोगों के बीच महंगाई और बेरोजगारी सरीखे मुद्दों का जिक्र नहीं करते।

अब राहुल गाँधी के इस भाषण की तारीफ भारत नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के नेता भी कर रहे हैं। (Pakistani leader Fawad Chaudhary praised Rahul Gandhi) पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी का भाषण शेयर करते हुए उनकी तारीफ भी की हैं। उन्होंने लिखा हैं “राहुल ऑन फायर’

Fawad Chaudhary wrote on x ‘rahul on fire’

बीजेपी हुआ हमलावर

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से राहुल गांधी की प्रशंसा करने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ। पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। पीएम मोदी को पद से हटाने के समर्थन के लिए मणि अय्यर पाकिस्तान गए थे। हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाकिस्तान की वकालत की थी। आज रिश्ता स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।’

UP Latest News: यहाँ शुरू हुई मर चुके शख्स को जिन्दा करने की कोशिश.. 2 दिनों तक गंगा में लटकाए रखी लाश.. और फिर..

पीएम ने भी किया जिक्र

पाकिस्तानी नेता के द्वारा राहुल के तारीफ का जिक्र आज पीएम मोदी ने पभि अपने एक चुनावी जनसभा में किया। पीएम ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News