दिल्ली में कोविड-19 के 24 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 24 नए मामले, संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत

  •  
  • Publish Date - September 24, 2021 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए, लेकिन इस दौरान महामारी से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस महीने कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है जो छह, 16 सितंबर और 17 सितंबर को दर्ज की गईं। दिल्ली में अब तक महामारी से 25,085 लोगों की मौत हुई है।

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि शुक्रवार को महामारी के 24 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है।

इसने कहा कि बृहस्पतिवार को कुल 69,465 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई जिनमें से 46,555 आरटी-पीसीआर तथा 22,910 रैपिड एंटीजन जांच थीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में महामारी के अब तक 14,38,658 मामले सामने आए हैं जिनमें 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। इससे एक दिन पहले 30 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव