फरीदाबाद में अवैध रूप से कब्जे वाली सरकारी जमीन पर बने 25 भवनों को तोड़ा गया

फरीदाबाद में अवैध रूप से कब्जे वाली सरकारी जमीन पर बने 25 भवनों को तोड़ा गया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

फरीदाबाद, 27 सितंबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में एक मछली बाजार के पास अवैध रूप से कब्जे वाली सरकारी जमीन पर एक ड्रग तस्कर द्वारा बनाई गई 25 इमारतों को मंगलवार को एक अभियान के दौरान ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फरीदाबाद पुलिस ने उपायुक्त विक्रम कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया। तोड़फोड़ से एक दिन पहले पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया था।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नशा तस्कर बिजेंद्र उर्फ लाला द्वारा नशा व शराब तस्करी करके केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनायी गयी 25 इमारतों को ध्वस्त किया है ।

प्रवक्ता ने बताया कि ध्वस्त किये गये इमारतों में 18 दुकानें, तीन मकान, तीन गोदाम और एक कार्यालय शामिल है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की करीब ढ़ाई एकड़ जमीन पर कई जगह अवैध कब्जे किए हुए थे जिसे कब्जा मुक्त करवाकर सीपीडब्ल्यूडी के हवाले किया गया।

भाषा रंजन

रंजन