कश्मीर में 250 डॉक्टर एवं अर्ध चिकित्साकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए

कश्मीर में 250 डॉक्टर एवं अर्ध चिकित्साकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

श्रीनगर, 15 जनवरी (भाषा) कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में विभिन्न अस्पतालों के कम से कम 250 डॉक्टर एवं अर्ध चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सा बिरादरी के सदस्यों का इस वायरस से संक्रमित हो जाने से घाटी के सामने स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गयी है।

जीएमसी श्रीनगर के कम्युनिटी मेडिसीन के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफसेर डॉ. सलीम खान ने कहा, ‘‘पिछले 15 दिनों में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर और उसके संबद्ध अस्पतालों के 250 से अधिक चिकित्सक एवं अर्ध चिकित्साकर्मी कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं।’’

उनका ब्योरा देते हुए खान ने बताया कि ये चिकित्सक एवं अर्ध चिकित्साकर्मी श्री महाराजा हरिसिंह (एसएमएचएस) अस्तपाल, बोन एंड ज्वायंट अस्पताल , चेस्ट डिजीज अस्पताल और सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल शीरीन बाग में काम करते हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव