मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 09:09 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

पुलिस ने मादक पदार्थों का उत्पादन करने वाली एक फैक्टरी का भी पता लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाला 4.720 किलोग्राम मन:प्रभावी पदार्थ अल्प्राजोलम बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

अल्प्राजोलम अत्यधिक शक्तिशाली और नशीला मन:प्रभावी पदार्थ है। यह एक सामान्य प्रिस्क्रिप्शन दवा है, जिसे वयस्कों में घबराहट संबंधी विकार के उपचार और चिंता विकार के अल्पकालिक उपचार के लिए दिया जाता है।

पुलिस के अनुसार, बरामद किया गया मादक पदार्थ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से तस्करी कर लाया गया था तथा इसकी भारत के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति की जानी थी।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त अमित कौशिक ने कहा, ‘‘जब्त किए गए पदार्थ से लगभग 700 किलोग्राम मन:प्रभावी पदार्थ अल्प्राजोलम संसाधित किया जा सकता है। ’’

पुलिस उपायुक्त कौशिक ने बताया कि आरोपियों की पहचान रचित कुमार (22), नमित चौधरी (34) और वांगा राजेंद्र गौड़ (49) के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप