रोडवेज बस व कैंटर की टक्कर में 26 व्यक्ति घायल

रोडवेज बस व कैंटर की टक्कर में 26 व्यक्ति घायल

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

जींद,13 फरवरी (भाषा) जींद-रोहतक रोड पर गांव गतौली के पास शनिवार सुबह घने धुंध के चलते रोडवेज बस व कैंटर के बीच टक्कर होने से बस चालक व परिचालक सहित 26 व्यक्ति घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बस चालक व परिचालक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीन व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि धुंध ज्यादा होने के कारण ओवरटेक करते समय रोडवेज बस कैंटर से टकरा गई जिसमें कटड़े ले जाये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 24 यात्रियों को चोटें आई हैं। चालक व परिचालक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुर्घटना के बाद चालक कैंटर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

भाषा सं अमित

अमित