Food Poisoning In Rajasthan: शादी समारोह का खाना खाकर 150 लोग बीमार, अचानक होने लगी उल्टियां, मचा हड़कंप

Food Poisoning In Rajasthan: शादी समारोह का खाना खाकर 150 लोग बीमार, अचानक होने लगी उल्टियां, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 12:52 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 12:52 PM IST

Food poisoning In Rajasthan

राजस्थान।Food poisoning In Rajasthan: प्रदेश में बहरहाल गर्मी में फूड प्वाइजनिंग के मामले लगातार बढ़ रहे है। एक बार फिर फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। राजस्थान के टोंक जिले के केकड़़ी में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 150 लोग फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हालत खराब होने पर सभी बीमार लोगों को केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 6 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं दो लोगो को गंभीर हालात में अजमेर रेफर कर दिया है।

Read More: BSF Recruitment 2024: BSF में 162 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें पूरी डिटेल 

जानकारी के अनुसार बीजवाड़ गांव में एक शादी समरोह में स्नेह भोज का आयोजन किया गया था। करीब एक हजार से अधिक लोगों ने शादी में खाना खाया था। खाना खाने के कुछ घंटों बाद ही लोगों को उल्टी होने के साथ ही पेट में गड़बड़ी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिससे 150 लोग फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर नासिरदा थाना प्रभारी कालूराम मीना तुरंत मौके पर पहुंचे और शादी स्नेह भोज स्थल पर भोजन शाला में रखे खाद्य सामग्री की जांच की।

Read More: Viral Dance Video: बुजुर्ग ने लड़की बनकर ‘चुनरी-चुनरी’ गाने पर किया जोरदार डांस, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो 

Food poisoning In Rajasthan: वहीं पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद 150 लोग फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हो गए। मामले में जांच की तो सामने आया कि भोजन बनाने के लिए उपयोग में लाए गए मावे में खटाई की बदबू आ रही थी। जो पूरी तरह खराब था। बता दें कि इसके पहले भी फूड प्वाइजनिंग के कई मामले सामने आए है जिसमें से उदयपुर के कोटड़ा में 28 मई को फूड प्वाइजनिंग के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp