अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 37 नए मामले, कुल मामले 3,223 हुए

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 37 नए मामले, कुल मामले 3,223 हुए

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 37 नए मामले, कुल मामले 3,223 हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: September 4, 2020 10:56 am IST

पोर्ट ब्लेयर, चार सितंबर (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 3,223 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 48 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से तीन लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 34 पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए संक्रमित मिले।

अधिकारी ने बताया कि यहां अभी 352 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 2,823 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यहां अभी तक 37,075 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 36,811 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है और 264 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

भाषा निहारिका माधव

माधव


लेखक के बारे में