ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भुवनेश्वर, 20 दिसंबर (भाषा) ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आए और महामारी की चपेट में आने से चार और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,233 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 1,836 पर पहुंच गई।

इस समय ओडिशा में कोविड-19 के 3,035 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,21,309 मरीज ठीक हो चुके हैं।

विभाग की ओर से कहा गया कि राज्य में संक्रमण की दर 4.94 प्रतिशत है।

भाषा शुभांशि दिलीप

दिलीप