विपक्षी दलों ने कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को चुनावी मैदान में उतारने के लिए भाजपा की आलोचना की

विपक्षी दलों ने कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे को चुनावी मैदान में उतारने के लिए भाजपा की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 11:48 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 11:48 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को पार्टी का टिकट देने पर भाजपा की आलोचना की है और सत्तारूढ़ दल पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना करने वाले को पुरस्कृत करने का आरोप लगाया है।

हफ्तों से जारी अटकलों को खत्म करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को करण भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया। करण को उनके पिता और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह चुनाव मैदान में उतारा गया है। बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जब हम सोच रहे थे कि प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने भाजपा की चरित्रहीनता के सबसे निचले स्तर को उजागर कर दिया है, तब उन्होंने दिखाया कि गिरने के मामले में उनका कोई निचला स्तर है ही नहीं। अब उन्होंने कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह को सम्मानित करते हुए उनके बेटे को टिकट दिया है।’’

रमेश ने ‘मोदी माफी मांगो’ और ‘हाथ बदलेगा हालात’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें थोड़ी भी नैतिकता नहीं है। इसका नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है, जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों न गिरना पड़े।’’

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट। क्या आप इस तरह महिलाओं को न्याय देने की बात करते हैं? इसकी टोपी उसके सिर करते हैं। आप जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक।’’

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने कहा कि बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर भाजपा द्वारा उनके बेटे को मैदान में उतारना ‘‘शर्मनाक’’ और ‘‘छद्म राजनीति’’ का एक मामला है।

घोष ने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि भाजपा बृजभूषण सिंह द्वारा किए गए ‘‘यौन उत्पीड़न’’ की निंदा करने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा द्वारा करण सिंह को टिकट देना शर्मनाक और अपमानजनक है जो कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे हैं। बृजभूषण सिंह पर किसी और ने नहीं बल्कि भारत के ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवानों ने गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं।’’

भाषा आशीष अमित

अमित

अमित