राजस्थान में 3.74 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक मिली

राजस्थान में 3.74 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक मिली

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

जयपुर, 13 सितंबर (भाषा) राजस्थान में टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 3.74 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान ने टीकाकरण अभियान के तहत आज टीके की पांच करोड़ खुराक लगाने का आंकड़ा पार कर लिया। यह स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और आमजन के सहयोग का नतीजा है। 5.14 करोड़ की आबादी के लगभग 73 प्रतिशत (3.74 करोड़) को कम से कम एक खुराक व करीब 25 प्रतिशत (1.27 करोड़) लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘राज्य में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह है और हम जल्द से जल्द सभी नागरिकों को टीका लगाकर कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को दूर करेंगे।’’

इससे पहले राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस रोकथाम के प्रबंधन के बाद अब राजस्थान टीकाकरण में भी अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनता जा रहा है। सोमवार शाम चार बजे तक राज्य में कुल पांच करोड़ से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी सुरभि

सुरभि