Actor Vijay Rally Stampede: एक्टर विजय की रैली में भगदड़ में 39 लोगों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख
Actor Vijay Rally Stampede: एक्टर से नेता बने विजय की जनसभा में शनिवार को भगदड़ हो गई। इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
Actor Vijay Rally Stampede/Image Credit: Droupadi Murmu X Handle
- एक्टर से नेता बने विजय की जनसभा में शनिवार को भगदड़ हो गई।
- इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
Actor Vijay Rally Stampede: करूरः तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक्टर से नेता बने विजय की जनसभा में शनिवार को भगदड़ हो गई। इस हादसे में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक कुल 39 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मृतकों में जिसमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर चिंता जताई और तत्काल जांच और मेडिकल मदद के आदेश दिए हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख
Actor Vijay Rally Stampede: हादसे से हुई मौतों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट कर कहा, “तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जान-माल की हानि के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
Anguished to know about the tragic loss of lives in a stampede-like unfortunate incident in Karur district of Tamil Nadu. I extend my deepest condolences to the bereaved family members and pray for early recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 27, 2025
पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
Actor Vijay Rally Stampede: हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
The unfortunate incident during a political rally in Karur, Tamil Nadu, is deeply saddening. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. Wishing strength to them in this difficult time. Praying for a swift recovery to all those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
कैसे मची भगदड़
Actor Vijay Rally Stampede: मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी TVK की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया गया है कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। भीड़ में फंसने से कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगड़ते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोड़कर निकल गए। विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। प्रशासन को 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान था, लेकिन वहां करीब 1 लाख 20 हजार लोग एकत्र हो गए थे।

Facebook



