4 people died in a horrific road accident

Tamilnadu Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, कार को सरकारी बस ने मारी टक्कर

Tamilnadu Road Accident News: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2025 / 12:18 PM IST
,
Published Date: April 13, 2025 12:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
  • एक कार और सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर के चलते यह हादसा हुआ।

चेन्नई: Tamilnadu Road Accident News: देश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे हैं। उत्तराखंड के देवप्रयाग में शनिवार को हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं जयपुर में खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं अब तमिलनाडु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir Raipur Visit: रायपुर में गौतम गंभीर.. कहा, ‘चाहे प्लेयर के तौर पर या कोच के तौर पर, जीत के मायने एक ही रहते है’.. पढ़ें और क्या कहा

बस और कार में हुई टक्कर

Tamilnadu Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार और सरकारी बस की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 3:30 बजे सोमासिपाडी गांव से सटे कट्टुकुलम के पास हुई। हादसे की सूचना मिलने पर किलपेन्नाथुर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है.