गुजरात के कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

गुजरात के कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 07:14 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 07:14 PM IST

अहमदाबाद, 28 जनवरी (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में रविवार शाम 4.0 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसमें हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के निकट स्थित था।

आईएसआर ने बताया कि भूकंप के झटके रविवार शाम चार बजकर 45 मिनट पर महसूस किये गये और भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 21 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित था।

कच्छ के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने बताया, ”प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।”

वर्ष 2001 में कच्छ जिले में जबरदस्त भूकंप आया था जिसमें कई कस्बे और गांव प्रभावित हुए थे। इस भूकंप में लगभग 13,800 लोगों की मौत हुई थी और 1.67 लाख लोग घायल हो गये थे।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र