पटाखों में हुआ विस्फोट, 40 लोग झुलसे, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल
40 people injured : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बलिया बाजार में भगवान कार्तिकेश्वर के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार को पटाखों
Jabalpur crime latest news
भुवनेश्वर : 40 people injured : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बलिया बाजार में भगवान कार्तिकेश्वर के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार को पटाखों में हुए विस्फोट में लगभग 40 लोग झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
प्रतियोगिता के दौरान हुआ हादसा
40 people injured : पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर बलिया बाजार में विसर्जन स्थल पर विभिन्न पूजा पंडालों में पटाखे फोड़ने की प्रतियोगिता हुई। उन्होंने बताया कि अतिशबाजी से निकली एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी जिससे विस्फोट हो गया और लोग घायल हो गए।

Facebook



