पुडुचेरी में कोविड-19 के 429 नए मामले, 11 लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 429 नए मामले, 11 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

पुडुचेरी, 11 जून (भाषा) पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में जहां कोविड-19 के 429 नए मामले दर्ज किये गये वहीं, एक दिन पहले यह संख्या 507 थी। संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नए मामलों से केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,684 हो गयी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 9,159 नमूनों की जांच में 429 मामलों की पुष्टि हुई। पुडुचेरी में सबसे अधिक 322 नए मामले सामने आये। इसके बाद कराईकल में 83, माहे में 19 और यानम में पांच मामले आये। पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को 507 नए मामले सामने आये थे।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 967 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,156 (अस्पतालों में 942 और घर पर पृथक-वास में इलाज करा रहे 5,214 मरीज) है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि अब तक 1,03,860 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,668 हो गयी है। जान गंवाने वाले सात मरीज किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रस्त नहीं थे और उनकी उम्र 33 से 83 साल के बीच थी। मोहन कुमार ने बताया कि संक्रमण दर 4.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 92.99 प्रतिशत है।

विभाग ने अब तक 11.46 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और इनमें से 9.86 लाख में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि अब तक 35,940 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 22,590 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। एक मार्च से अब तक वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से अधिक) या गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 1,98,607 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना