करोलबाग स्थित फैक्ट्री में भीषण आग से चार लोगों की मौत, आग पर पाया गया काबू

करोलबाग स्थित फैक्ट्री में भीषण आग से चार लोगों की मौत, आग पर पाया गया काबू

  •  
  • Publish Date - November 19, 2018 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग स्थित एक कपड़ा प्रेस करने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं एक अन्य कर्मचारी घायल हुआ है।

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने दी कोंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस और वल्लभगढ़ तक…

मृतकों की पहचान 55 साल के बागन प्रसाद, 40 वर्षीय नरेश, 20 साल की आरती और 40 वर्षीय आशा के रूप में हुई। हादसे के वक्त फैक्ट्री के कर्मचारी कपड़ों को स्टीम दे रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की गई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों की जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

पढ़ें- मद्रास, कलकत्ता और बंबई हाईकोर्ट के नाम बदलने लाया जाएगा नया विधेयक

फैक्ट्री करोल बाग के बिदनपुर में स्थित है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर दो दमकल वाहन भेजे गए और आग पर 12 बजकर 50 मिनट पर नियंत्रण पा लिया गया।