पहलगाम हमले के पीड़ित आदिल हुसैन शाह सहित 56 लोगों को जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुरस्कार के लिए चुना
पहलगाम हमले के पीड़ित आदिल हुसैन शाह सहित 56 लोगों को जम्मू-कश्मीर सरकार ने पुरस्कार के लिए चुना
जम्मू, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित आदिल हुसैन शाह सहित 56 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करने का ऐलान किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव एम राजू द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार, सम्मान पाने वालों में विभिन्न पृष्ठभूमियों से जुड़े लोग शामिल हैं।
पहलगाम के हापतनार गांव के निवासी आदिल हुसैन शाह ने 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकियों का सामना किया था। इस हमले में 25 पर्यटकों के साथ उनकी भी जान चली गई थी।
उन्हें मरणोपरांत वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में एक लाख रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र शामिल है। इसी श्रेणी में गंग्याल थाने के पुलिस उपनिरीक्षक निखिल कुमार को भी 51,000 रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले 12 मीडियाकर्मियों में पीटीआई के श्रीनगर ब्यूरो प्रमुख इनायत जहांगीर और पीटीआई वीडियो पत्रकार (जम्मू) सोमिल अब्रोल शामिल हैं। अन्य सम्मानित मीडियाकर्मियों में अवतार कृष्ण भट, विवेक सूरी, सुनील जी भट, दिनेश मनहोत्रा, बिलाल अहमद भट, रज़िया नूर, इश्फाक गौहर ज़रगर, सैयद खालिद हुसैन, सरोश कफील और नीता शर्मा शामिल हैं।
पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद शफी पंडित को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय लोक सेवा श्रेणी में सम्मान पाने वालों में मुख्य वन संरक्षक (जम्मू) वी. एस. सेंथिल कुमार, जम्मू-कश्मीर चिकित्सा आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक तारिक गनई, सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव रोहित शर्मा, लोक निर्माण विभाग (आर एंड बी) की अधीक्षण अभियंता पूजा वज़ीर और सरकारी मेडिकल कॉलेज, बारामुला के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) माजिद जहांगीर शामिल हैं।
साहित्य के क्षेत्र में डोगरी साहित्यकार यशपाल निर्मल, चौधरी हसन परवाज़ (गोजरी), परवेज़ मनूस(पहाड़ी), कवि फ़ैयाज़ दिलबर (मरणोपरांत), लेखक एवं कवि केवल कृष्ण शर्मा और लेखक तथा अनुवादक रतन लाल शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
उत्कृष्ट खेल व्यक्तित्व श्रेणी में क्रिकेटर आकिब नबी डार और बृजेश शर्मा, राकेश सिंह (जूडो), विशाल खजुरिया (जूडो), सलीम कुमार (वुशु), रवीस अहमद (एथलेटिक्स), सुदीप्ति खन्ना (जिम्नास्टिक्स), मोहम्मद इकबाल (एथलेटिक्स) और ऐज़ा नाज़ चिब (स्केटिंग) को पुरस्कार दिए जाएंगे।
मंचीय कला श्रेणी में गायिका तान्या देव गुप्ता, अभिनेता अनिल टिक्कू, अभिनेता एवं निर्देशक अयाश आरिफ, रबाब कलाकार अब्दुल हमीद भट, डोगरी लोक गायक रमन सिंह सलाठिया, गायक एवं संगीत निर्देशक सुनील शर्मा, रंगमंच कलाकार अजय कुमार शर्मा, निर्माता निर्देशक सुदेश के. वर्मा और तबला कलाकार नीरज वर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
कला एवं हस्तशिल्प में उत्कृष्टता के लिए सोज़नी शिल्पकार सज्जाद हुसैन भट, कलाकार एवं कला प्रशिक्षक भूषण केसर, कानी शिल्पकार मोहम्मद शफी भट, शिल्पकार रज़िया मुश्ताक और इश्फार अली को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण श्रेणी में केवाईएआरआई के संस्थापक अरहान बागती, केयर फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष महजबीन नबी और टीम रेड एनजीओ के अध्यक्ष सआदत नासिर वानी सोगामी को सम्मानित करने का ऐलान किया गया।
भाषा
मनीषा अविनाश
अविनाश


Facebook


