Republic day jhanki live: कर्त्वय पथ पर किया जा रहा है झाकियों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई दिग्गज है मौजूद, देखें लाइव
republic day jhanki live: 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक भावपूर्ण और गौरवपूर्ण क्षण के साथ हुई।
republic day jhanki live/image credit: ibc24
- देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा 77वां गणतंत्र दिवस।
- कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
- कर्तव्य पथ पर झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
Republic day jhanki live: नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक भावपूर्ण और गौरवपूर्ण क्षण के साथ हुई, (republic day jhanki live) जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी.एस. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने की यह परंपरा गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है और उन सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वहीं अब कर्त्वय पथ पर झाकियों का (republic day jhanki live) प्रदर्शन किया जा रहा है।
इंटर-सर्विसेज गार्ड ने दी सलामी
श्रद्धांजलि समारोह के दौरान इंटर-सर्विसेज गार्ड तैनात रहा, जिसमें तीनों सेनाओं—थल सेना, नौसेना और वायु सेना—से कुल 21 इनर गार्ड शामिल थे। (republic day jhanki live) प्रत्येक सेवा से सात- सात जवान और साथ ही तीनों सेनाओं से दो-दो, कुल छह बग्लर्स मौजूद थे। भारतीय वायु सेना के इनर गार्ड में एक सार्जेंट और छह कॉरपोरल व उससे नीचे के रैंक के जवान शामिल थे।
इस वर्ष भारतीय वायु सेना को लीड सर्विस के रूप में चुना गया था। इसी कारण स्क्वाड्रन लीडर हेमंत सिंह कन्याल के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त भावना और एकता का प्रतीक है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस पर सितारों का तिरंगा उत्सव! आलिया की बेटी ने बनाया तिरंगा, अक्षय ने शेयर किया पोस्ट, अनुपम खेर ने दी शुभकामनाएं
- Republic Day PM Modi Video: पीएम मोदी पहुंचे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक.. शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि, रक्षामंत्री समेत सैन्य प्रमुख भी साथ
- Gold Price Today 26 January 2026: गणतंत्र दिवस पर सोने की चमक हुई फीकी! 24K, 22K और 18K के दाम गिरे, अब इस कीमत पर बिक रहा गोल्ड


Facebook


