गोवा में कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये, 105 और मरीज ठीक हुए

गोवा में कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये, 105 और मरीज ठीक हुए

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 09:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

पणजी, एक अगस्त (भाषा) गोवा में रविवार को कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,205 हो गई जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या 3,148 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान 105 और मरीजों को संक्रमण से ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे गोवा में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,67,046 हो गई। राज्य में अब 1,011 उपचाराधीन मामले हैं।

उन्होंने बताया कि 3,534 और जांच की गई जिससे गोवा में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 10,59,718 हो गई।

भाषा. अमित नरेश

नरेश