तेजस्वी के नाम को लेकर कंगना की फिसली जुबान

तेजस्वी के नाम को लेकर कंगना की फिसली जुबान

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 11:21 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 11:21 PM IST

शिमला, पांच मई (भाषा) अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार कंगना रनौत ने एक चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधने के इरादे से गलती से अपनी ही पार्टी के सहयोगी तेजस्वी सूर्या का नाम ले लिया।

इस गलती पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की ओर से भी प्रतिक्रिया आई।

हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर इलाके में शुक्रवार को एक जनसभा में रनौत ने ‘इंडिया’ गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘‘बिगड़ैल शहजादों’’ से भरा है।

रनौत ने कहा, ‘‘बिगड़े हुए शहजादों की एक पार्टी है, चाहे वह राहुल गांधी हों, जिन्हें चांद पर आलू उगाने हैं; तेजस्वी सूर्या हों, जो गुंडागर्दी करते हैं, मछली उछाल-उछाल के खाते हैं।’’

रनौत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाया।

तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से सांसद हैं और उसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि तेजस्वी यादव राजद नेता हैं।

तेजस्वी यादव हाल में एक वीडियो क्लिप पोस्ट करने के बाद भाजपा के निशाने पर आ गए थे, जिसमें वह नवरात्र के दौरान मछली खाते नजर आए। रनौत के भाषण की क्लिप साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए कहा, ‘‘ये कौन मोहतरमा हैं?’’

भाषा आशीष संतोष

संतोष