Rajasthan Assembly Budget Session: कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित, अब नहीं ले पाएंगे बजट सत्र में हिस्सा, इस वजह से की गई कार्रवाई

कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित, अब नहीं ले पाएंगे बजट सत्र में हिस्सा, 6 MLAs of Rajasthan Congress suspended, will not be able to participate in budget session

Rajasthan Assembly Budget Session: कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित, अब नहीं ले पाएंगे बजट सत्र में हिस्सा, इस वजह से की गई कार्रवाई

Bihar Politics. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: February 22, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: February 22, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा हुआ
  • मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रखा निलंबन का प्रस्ताव
  • प्रदेश में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को घेरा

जयपुर: Rajasthan Assembly Budget Session राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘‘अनुचित’’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। सदन में कथित अशोभनीय व निंदनीय आचरण करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा रखे गए इस आशय के प्रस्ताव के पारित होने की घोषणा की। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update 22 February 2025: तेजू का सहारा बनेगा नील.. वेदांत को दिलाएगा जिम्मेदारियों का एहसास 

Rajasthan Assembly Budget Session मुख्य सचेतक गर्ग ने विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, ”मैं निवेदन करता हूं कि प्रतिपक्ष के सदस्यों द्वारा सदन में अशोभनीय और निंदनीय आचरण किए जाने के फलस्वरूप निम्नांकित माननीय सदस्यों को वर्तमान बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाए… गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हाकिम अली व संजय कुमार।” नारेबाजी व शोर शराबे के बीच देवनानी ने इस प्रस्ताव को पारित हुआ घोषित किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए।

 ⁠

Read More : CG Panchayat Election: मतदान से पहले यहां के जनपद सदस्य प्रत्याशी की मौत, प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ने की आशंका, क्षेत्र में शोक की लहर 

Rajasthan Assembly Budget Session उल्लेखनीय है कि मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘‘अनुचित’’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।’’ नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस पर आपत्ति जताई और मंत्री से माफी मांगने एवं शब्द को कार्यवाही से हटाए जाने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और वे आसन के सामने आ गए। इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, ‘‘दादी सम्मानित शब्द है।’’

कांग्रेस के विधायक आसन की ओर बढ़ने लगे तो विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी जारी रही जिसके बाद कार्यवाही को फिर से दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद दो बजे भी कांग्रेस के सदस्यों की आसन के सामने नारेबाजी जारी रही और कार्यवाही को चार बजे तक स्थगित कर दिया गया। जूली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार के मंत्री की टिप्पणी लज्जाहीन एवं अमर्यादित है।’’ उन्होंने मंत्री से माफी मांगने को कहा। विधायक एवं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘इंदिरा जी का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी पर टिप्पणी करने वाले भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत माफी मांगे।’’

Read More : Dahi khane ke fayde: गर्मियों में सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है घर में रखा ये चीज, रोजाना खाने से मिलते हैं ये फायदे 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”ऐसा लगता है कि राजस्थान की भाजपा सरकार विधानसभा चलाना ही नहीं चाहती है इसलिए कभी उनके मंत्री दिवंगत प्रधानमंत्री पर तो कभी इनके विधायक दिवंगत मुख्यमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं।” उन्होंने लिखा, ”आज मंत्री श्री अविनाश गहलोत द्वारा देश के लिए शहादत देने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी पर स्तरहीन टिप्पणी की गयी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हमारे सभी मंत्री प्रश्न का प्रभावी तरीके से जवाब दे रहे थे। प्रतिपक्ष एकदम बौखला गया। दादा, दादी, मामा, मामी- ये असंसदीय भाषा नहीं है, ये सम्मानजनक शब्द हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अगर दादी कहकर संबोधित किया जाए तो यह असंसदीय नहीं, सम्मानजनक शब्द है।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।