Sagar Congress Controversy: “सर तन से जुदा” के नारे लगाने वालों को कांग्रेस का ‘इनाम’; FIR और अनुशासन के नोटिस के बाद भी बना दिया ‘जिला महामंत्री’
सागर जिले में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मजहबी जुलूस के दौरान कथित तौर पर “सर तन से जुदा” जैसे भड़काऊ नारे लगाने के आरोपी दो नेताओं को जिला महामंत्री बनाए जाने से सियासत गरमा गई है।
Sagar Congress Controversy / Image Source : IBC24 /FILE
- PCC चीफ ने सागर जिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा की।
- विवादित नारे लगाने के आरोपी फिरदौस कुरेशी और शाहबाज कुरैशी को जिला महामंत्री बनाया गया।
- दोनों नेताओं पर पहले FIR और कांग्रेस की ओर से अनुशासनहीनता का नोटिस जारी हो चुका है।
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले में PPC चीफ ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी में दो ऐसे नेताओं को ‘जिला महामंत्री’ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन पर मजहबी जुलूस के दौरान कथित तौर पर “सर तन से जुदा” जैसे विवादित और भड़काऊ नारे लगाने का आरोप है।
Sagar Sar tan se juda सर तन से जुदा” के लगाए थे नारे
पीसीसी (PCC) चीफ द्वारा जारी की गई नई सूची में फिरदौस कुरेशी और शाहबाज कुरैशी को जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में शामिल कर जिला महामंत्री बनाया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर निकले मजहबी जुलूस में दोनों नेताओं ने “सर तन से जुदा” जैसे विवादित नारे लगाए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फिरदौस और शाहबाज के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी।
Madhya Pradesh Politics अनुशासनहीनता का नोटिस भी हुआ था जारी
जब यह विवाद सामने आया था, तब कांग्रेस पार्टी ने ही इन दोनों नेताओं के हरकत को गलत मानते हुए उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया था। लेकिन अब, कुछ ही महीनों बाद पार्टी ने उन्हें संगठन में जिला महामंत्री का पद दे दिया। इस पूरे मामले के बाद अब सियासत गरमा चुकी है।
इन्हें भी पढ़े:-
- GST on Petrol and Diesel Latest News: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं आम जनता को राहत देने वाला ऐलान, पेट्रोलियम मंत्री ने भी दिए संकेत
- Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
- RTE Admission Kaise Hota Hai: बिना एक रुपया दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ेगा आपका बच्चा! क्या है RTE?.. कैसे करें आवेदन?.. सब एक क्लिक में पढ़ें

Facebook


