UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File
विजयपुर: Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के विजयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पार ही मौत हो गई। दरअसल, मंगोली के पास एक SUV और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। एसयूवी कार सोलापुर जा रही थी और इस दौरान SUV मुंबई से बल्लारी जा रही बस से टकरा गई। इस हादसे में SUV सवार पांच लोगों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस और SUV के बीच टक्कर इतनी भयंकर थी कि, SUV के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।
Karnataka Road Accident News: सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे के बाद साफा पर जाम लग गया था। पुलिस की टीम ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया और ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद वहां लोग जुटना शुरू हो गए।