पिछले पांच साल में 62 भारतीय छात्रों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया : सरकार
पिछले पांच साल में 62 भारतीय छात्रों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया : सरकार
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को बताया कि पिछले पांच साल में आव्रजन अधिकारियों ने 62 भारतीय छात्रों को अमेरिका में प्रवेश देने से इनकार कर दिया।
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने इस अवधि के दौरान कई देशों से निर्वासित भारतीय छात्रों का देशवार आंकड़ा भी साझा किया।
सिंह ने कहा कि कई मामलों में, भारतीय छात्रों को विदेशी आव्रजन अधिकारियों द्वारा प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया, क्योंकि उनके पास अपने विश्वविद्यालयों के अधूरे या अनुपयुक्त दस्तावेज थे या विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी करने में वे असफल रहे या विदेशी शैक्षणिक संस्थानों में अपने चुने हुए अध्ययन क्षेत्र के बारे में बुनियादी सवालों का जवाब देने में असमर्थ रहे।
सिंह द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी, 2025 तक, 153 देशों में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की कुल संख्या 18,82,318 थी।
आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 2,55,447; ब्रिटेन में 1,73,190; संयुक्त अरब अमीरात में 2,53,832 और ऑस्ट्रेलिया में 1,96,108 छात्र पढ़ाई कर रहे थे।
भाषा अविनाश सुरेश
सुरेश

Facebook



