दिल्ली में एक से तीन जनवरी के बीच 65 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि

दिल्ली में एक से तीन जनवरी के बीच 65 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि

दिल्ली में एक से तीन जनवरी के बीच 65 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: January 5, 2022 9:45 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) दिल्ली में एक से तीन जनवरी के बीच आई जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट में 65 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, एक से 31 दिसंबर तक 28 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन की मौजूदगी मिली। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

साल के शुरुआती तीन दिन में कुल 72 नमूनों की रिपोर्ट में से 47 में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता चला जबकि 20 नमूनों में डेल्टा स्वरूप और इसके उप-समूह के संक्रमण की पुष्टि हुई। केवल सात प्रतिशत नमूने में अन्य स्वरूपों की मौजूदगी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले संक्रमण के 5481 मामले आए थे। संक्रमण दर बढ़ कर 11.88 प्रतिशत हो गई है।

 ⁠

दिल्ली सरकार ने संक्रमण के मामलों में वृद्धि के लिए अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है।

दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले साल एक दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 1,553 नमूनों में से 28 प्रतिशत में ओमीक्रोन स्वरूप, 34 प्रतिशत में डेल्टा स्वरूप और 38 प्रतिशत में अन्य स्वरूप की मौजूदगी मिली। वहीं, 25-31 दिसंबर के बीच, 563 नमूनों की रिपोर्ट आई और इनमें से 62 प्रतिशत में ओमीक्रोन, 22 प्रतिशत में डेल्टा और 16 प्रतिशत में अन्य स्वरूप की मौजूदगी थी।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में