कुख्यात अपराधियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में 67 वर्षीय महिला गिरफ्तार

कुख्यात अपराधियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में 67 वर्षीय महिला गिरफ्तार

कुख्यात अपराधियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में 67 वर्षीय महिला गिरफ्तार
Modified Date: January 10, 2026 / 11:18 pm IST
Published Date: January 10, 2026 11:18 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दिल्ली-एनसीआर में कुख्यात अपराधियों को हथियार मुहैया कराने वाले एक संगठित गिरोह से संलिप्तता के आरोप में 67 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला अपनी उम्र का फायदा उठाते हुए मध्यप्रदेश के तस्करों से हथियार खरीदती थी और खेप को दिल्ली या मेरठ ले जाती थी, जहां हथियार अन्य अपराधियों को बेचे जाते थे।

मेरठ निवासी रामबीरी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से चार पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद की गई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में हाल में हुए अपराधों को देखते हुए एक विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में