लद्दाख में कोविड-19 के 72 नये मामले सामने आए

लद्दाख में कोविड-19 के 72 नये मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

लेह, नौ जून (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के एक दिन में 72 नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या 19,330 हो गई है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नये मामलों में से 64 लोग लेह में संक्रमित मिले और आठ अन्य कारगिल में। केंद्रशाासित प्रदेश में पिछले साल महामारी के प्रकोप के बाद से कुल 195 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जिसमें से 141 की लेह जिले में और 54 की कारगिल जिले में मौत हुई। वहीं, 18,194 मरीज अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 142 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 941 रह गई है। इनमें से 776 मरीज लेह में हैं और 165 मरीज कारगिल में हैं।

भाषा

नेहा मनीषा

मनीषा