असम में कोविड-19 के 797 नए मामले, एक मरीज की मौत

असम में कोविड-19 के 797 नए मामले, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

गुवाहाटी, 28 जुलाई (भाषा) असम में कोविड-19 के 797 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,37,104 पर पहुंच गयी है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बुधवार को एक बुलेटिन में कहा कि गोलपाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इसके साथ ही कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,015 हो गयी है।

बहरहाल, राज्य में संक्रमण दर कम होकर 8.46 प्रतिशत हो गयी है। असम में मंगलवार को 686 मामले आए थे और संक्रमण दर 9.15 फीसदी दर्ज की गयी थी।

एनएचएम के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी कोविड-19 के 5,690 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4,82,41,621 खुराकें दी जा चुकी हैं।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश