तमिलनाडु में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 85-85 प्रतिशत मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री |

तमिलनाडु में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 85-85 प्रतिशत मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री

तमिलनाडु में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 85-85 प्रतिशत मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : January 9, 2022/7:54 pm IST

चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोविड-19 के लगभग 80-85 प्रतिशत मामलों में संक्रमितों के नमूनों में ‘एस’ जीन ड्रॉप पाया गया है, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की चपेट में आने का संकेत होता है। जबकि शेष 15-20 मामले डेल्टा स्वरूप के सामने आए हैं।

मंत्री ने लोगों से वायरस से बचने के लिए टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह जानकर संतोष हुआ कि जिन लोगों में ‘एस’ जीन ड्रॉप का पता चला, उनमें से किसी की मौत नहीं हुई।

नए मामलों में तेजी के बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बीच, सुब्रमण्यन ने कहा कि ओमीक्रोन से प्रभावित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिये। लोगों को एक दूसरे से मिलते समय फेस मास्क पहनने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिये।

भाषा

जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)