तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 850 नए मामले, छह मरीजों की मौत

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 850 नए मामले, छह मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 7, 2021 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Corona virus cases in Tamil Nadu : चेन्नई, सात नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 850 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में इस संक्रमण के मामले 27.09 लाख तक बढ़ गये जबकि छह मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 36,220 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में 958 लोग संक्रमण मुक्त हुए जो सामने आये नये मामलों से अधिक हैं। अब तक राज्य में 26,62,386 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 10,474 रोगियों का उपचार चल रहा है।

संक्रमण के सर्वाधिक 129नए मामले चेन्नई से सामने आए। यहां अब तक 8,562 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में पिछले 24घंटे में भारी वर्षा होने के मद्देनजर कई पहलों की घोषणा की है।

प्रधान सचिव ( स्वास्थ्य एव परिवार कलयाण विभाग) जे राधाकृष्णन ने बताया कि जनस्वास्थ्य मशीनरी को वर्षा वाले क्षेत्रों में राहत शिवरों के वास्ते स्थानीय निकायों के साथ मिलकर पर्याप्त स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि सभी जिलों में 5106 राहत शिविर खोले गये हैं।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश