तमिलनाडु में कोविड के 875, तेलंगाना में 151 नए मामले |

तमिलनाडु में कोविड के 875, तेलंगाना में 151 नए मामले

तमिलनाडु में कोविड के 875, तेलंगाना में 151 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 5, 2021/9:37 pm IST

चेन्नई/हैदराबाद, पांच नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 875 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 13 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, पड़ोसी राज्य तेलंगाना में 151 नए मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई।

चेन्नई में जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ तमिलनाडु में कुल संक्रमितों की संख्या 27,07,368 हो गई है जबकि मृतक संख्या 36,204 पर पहुंच गई है। इसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,012 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 26,60,419 पहुंच गई है। राज्य में 10,745 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी चेन्नई में 106 और कोयंबटूर में 102 मामले मिले हैं।

वहीं, हैदराबाद में जारी एक सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में कुल मामले 6,72,203 हो गए हैं तथा वायरस के कारण 3,963 लोगों की जान अब तक जा चुकी है

बुलेटिन में बताया गया है कि आज शाम साढ़े पांच बजे तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 45 मामले मिले हैं। उसमें बताया गया है कि आज 190 लोगों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है। 6,64,402 लोग अबतक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 3,838 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)