अमेरिका में 99 साल बाद आज पूर्ण सूर्यग्रहण दिखेगा

अमेरिका में 99 साल बाद आज पूर्ण सूर्यग्रहण दिखेगा

अमेरिका में 99 साल बाद आज पूर्ण सूर्यग्रहण दिखेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 21, 2017 4:52 am IST

अमेरिका में 99 साल बाद आज पूर्ण सूर्यग्रहण दिखेगा। भारतीय समय के मुताबिक सूर्यग्रहण सोमवार रात सवा नौ बजे से रात में 2 बजकर 34 मिनत तक चलेगा लेकिन भारत में नहीं दिखेगा। नासा इस मौके पर 12 जगहों से ग्रहण का लाइव टेलीकास्ट करेगा। इसके लिए हीलियम भरे 50 बैलून छोड़े जाएंगे, जो 80 हजारफुट यानि करीब 24 किलोमीटर की ऊंचाई से वीडियो भेजेंगे। लोग इस सूर्यग्रहण को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और पिकनिक पर जा रहे हैं। अमेरिका की ज्यादातर कंपनियों ने छुट्टी घोषित की है। छुट्टी की वजह से एक ही दिन में क़रीब 4 हज़ार चार सौ 86 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। वहीं सूर्यग्रहण के मौके पर जमकर बिज़नेस भी हो रहा है। ख़ास तरह के केक, स्पेशल फूड और डिशेज़ का जगह-जगह इंतज़ाम किया गया है। वहीं बड़ी संख्या में चश्मे भी बिक रहे हैं।

 

 ⁠

लेखक के बारे में