उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अज्ञात व्यक्तियों ने 32-वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अज्ञात व्यक्तियों ने 32-वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने 32-वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वारदात की सूचना शनिवार रात 11 बजकर करीब 24 मिनट पर शास्त्री पार्क थाने को दी गई।
इसके बाद, पुलिस बुलंद मस्जिद के पास मौका-ए-वारदात पर पहुंची।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान समीर उर्फ मुस्तकीम के तौर पर हुई है, जिसे परिवार के सदस्य पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जा चुके थे।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और हत्या के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
उनके मुताबिक, आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश


Facebook


