एक थानेदार के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दूसरे थानेदार के पेट में घुसी, इलाज ​के दौरान मौत

एक थानेदार के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दूसरे थानेदार के पेट में घुसी, इलाज ​के दौरान मौत

एक थानेदार के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, दूसरे थानेदार के पेट में घुसी, इलाज ​के दौरान मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: April 25, 2020 9:51 am IST

लखनऊ। एक दारोगा के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली ने एक अन्य दारोगा के लिए जानलेवा बन गई, धटना यूपी के बुलंदशहर जिले के बीबी नगर थाने के सरकारी आवास की है, जहां शुक्रवार की देर रात यह घटना हुई। जिस दारोगा की रिवॉल्वर से फायर हुआ था, उसने घायल को उपचार के लिए पास के अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख वह अपनी कार से भाग गया, बाद में पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी दारोगा को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:हेयर सैलून-शराब दुकान खोलने की इजाजत नहीं, केंद्र सरकार ने स्पष्ट की स्थिति

जानकारी के मुताबिक, बीती रात थाने पर तैनात दारोगा विजेंद्र सिंह तीसरी मंजिल पर स्थित अपने आवास पर थे, आधी रात को एक अन्य दारोगा नरेंद्र सिंह ऊपर फ्रेश होने के लिए गए, बताया जाता है कि इसी बीच नरेंद्र सिंह की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई.। नरेंद्र की रिवॉल्वर से निकली गोली विजेंद्र के पेट में जा लगी। गंभीर रूप से घायल दारोगा विजेंद्र को लेकर नरेंद्र सिंह थाने के मुंशी के सहयोग से तुरंत अपनी निजी कार से तीन किलोमीटर दूर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: CAA, NRC कल की बातें, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्…

उपचार के दौरान घायल विजेंद्र की हालत बिगड़ने लगी, यह देख दारोगा नरेंद्र सिंह वहां से अपनी कार लेकर भाग निकले, थाने के मुंशी ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कई अधिकारी तत्काल थाने पहुंच गए और सीडीआर के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी दारोगा नरेंद्र सिंह का कहना है कि वे फ्रेश होने विजेंद्र के कमरे पर गए थे, अचानक गोली चल गई। इस संबंध में बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 30 जून तक प्रदेश में सार्वजनिक सभा पर रोक, सरकार ने जारी किया आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com